भारत में हुआ GOOGLE के इस एप का विस्तार, आज से इन शहरों में शुरू होगी सर्विस

दिग्गज सर्च इंजन और दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने नेबरली ऐप को आज यानी बुधवार 21 नवंबर से भारत के कई और शहरों में शुरू करने वाली है. इससे यूजर्स को अपने आस-पास से जानकारियां आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि कुछ खास इलाकों में गूगल ने इसकी टेस्टिंग मई में शुरू की थी. जहां सबसे पहले मुंबई में इसकी टेस्टिंग शुरू हुई थी. उसके बाद जयपुर में इसका विस्तार किया गया था. बाद में इसे अहमदाबाद, कोयंबटूर और मैसूर में भी यह सुविधा शुरू कर दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक, गूगल की नेक्सट बिलियन यूजर्स टीम के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर बेन फोहनर ने इस बारे में कहा है कि गूगल बुधवार को इस ऐप को नेशनल लेवल पर एक्टिव करने जा रहा है. इसकी शुरुआत बेंगलूरू और दिल्ली से की होगी. जहां जानकारी है कि इस ऐप को आने वाले हफ्तों में चेन्नई, हैदरबाद, पुणे और कोलकाता में भी शुरू किया जाए.   जानकारी के मुताबिक़, फ़िलहाल ये ऐप भारत के सात शहरों में उपलब्ध है, जिसमें मैसूर, वाइजैग और जयपुर का नाम शामिल है. इस एप की सहायता से यूजर्स सवाल पूछ सकेंगे और क्वेश्चन और आंसर फॉर्मेट में अपने रिकमंडेशन भी शेयर कर सकते हैं. यहां यूजर्स टेक्स्ट या वॉयस का इस्तेमाल भी कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स को आठ भारतीय भाषाओं का विकल्प दिया जाएगा. इस एप की सहायता से और भी कई सुविधा मिलेंगी. 

यह है शाओमी का सबसे शानदार स्मार्टफोन, सेल में मिल रहा मात्र 3800 रु से भी कम में...

JIO समेत इन कंपनियों ने उठाया यह बड़ा कदम, बंद होगी यह ख़ास सुविधा

सामने आई नई रेंज रोवर ईवोक की झलक, इस दिन होगी महाएंट्री

REALME इस दिन पेश करेंगी दुनिया का सबसे अनोखा स्मार्टफोन, जानिए खासियत

SAMSUNG यूजर्स मनाएंगे जश्न, आज भारत आ रहा है दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

Related News