कहीं आप पर भी तो नहीं मंडरा रहे संकट के बादल, फिर क्यों google ने हटाएँ एक साथ 22 App ?

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी गूगल ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसकी कई लोगों को खबर तक भी नहीं है. बता दें कि गूगल द्वारा अपने प्ले स्टोर से 22 apps हटा दिए गए हैं. Sophos नाम की Cyber Security Company ने इन खतरनाक apps की जानकारी Google को दी हैं.

गूगल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इन 22 ईपीएस का सफाया कर दिया. बताया जा रहा है कि इन apps में खतरनाक virus डिटेक्ट किये गए थे जो फ़ोन के लिए हानिकारक साबित हुए है. वही ख़बरें यह भी हैं कि ज़्यादार इन apps का इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड के लिए किया जाता है और अभी तक लगभग 20 लाख बार इन apps को डाउनलोड किया गया हैं.

बता दें कि जाँच में पाया गया हैं कि खतरनाक apps पूरे एंड्राइड इकोसिस्टम को बर्बाद कर देते है साथ ही साथ fake revenue जेनरेट करते है और fake request सेंड करने का काम भी इनके द्वारा किया जाता हैं. आइए नीचे जानते हैं 22 apps की सूची...

Sparkle FlashLight Snake Attack Math Solver ShapeSorter Tak A Trip Magnifeye Join Up Zombie Killer Space Rocket Neon Pong Just Flashlight Table Soccer Cliff Diver Box Stack Jelly Slice AK Blackjack Color Tiles Animal Match Roulette Mania HexaFall HexaBlocks PairZap

GOOGLE के सामने बड़ा सवाल, क्यों दिल पर पत्थर रखकर बंद कर रही है 'ALLO' ?

खुशी से फूलें नहीं समाएंगे आप, ये पांच सीक्रेट CODE देंगे फ़ोन की हर छोटी-बड़ी जानकारी

Whatsapp पर किया यह बदनामी भरा काम तो...बहुत बुरा होगा आपका अंजाम

हिन्दुस्तान में शुरू हुई दुनिया के सबसे अलग और दमदार स्मार्टफोन की बिक्री, मिलेगा 5 हजार रु का फायदा

इस फ़ोन की असल कीमत 26 हजार रु, लेकिन कोई महज 4,299 रु में दे दें तो ?

Related News