वेतनभोगियों के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली : जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) के लिए ब्याज दर को लेकर सरकार अभी भी यथास्थिति में है. इसकी ब्याज दर को लेकर सरकार ने कोई भी बदलाब नहीं किया है. इसके तहत सभी वेतनभोगी कर्मचारियों को 7.8% ब्याज दर ही दिया जायेगा.

देश के करोड़ों वेतनभोगियों के लिए यह एक खुशखबरी है. जीपीएफ की यह ब्याज दर पीपीएफ (लोक भविष्य निधि) के लिए निर्धारित जुलाई-सितम्बर तिमाही के ब्याज के अनुरूप ही है. एक आधिकारिक ब्यान में यह बात सामने आयी है कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2017 तक यही ब्याज दर लागू रहेगी.

इस ब्याज दर पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों को सुविधा दी जाएगी. पिछले महीने में सरकार ने इस ब्याज दर को लोक भविष्य निधि पर यथास्थिति लागु रखा था. यह लघु बचत योजना के लिए निर्धारित किया गया है.

सेंसेक्स ने लगाई छलांग 435 अंकों पर हुआ बंद

जियो का टेरिफ प्लान हर माह बढ़ाने की तैयारी

आईडीएफसी बैंक पर लगाया दो करोड रुपये का जुर्माना

Related News