भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, फटाफट कर लें आवेदन

भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड (BDL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नौकरियां निकाली है. बीडीएल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से जारी है तथा आवेदन की आखिरी दिनांक 28 नवंबर 2022 है. नोटिस के मुताबिक, भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी की कुल 37 भर्तियां है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन BDL के पोर्टल https://bdl-india.in/ पर जाकर करना है.

मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए पदों का विवरण:- इलेक्ट्रॉनिक्स- 12 मैकेनिकल-10 इलेक्ट्रिकल-3 मेटलर्जी-2 कंप्यूटर साइंस-2 ऑप्टिक्स-1 बिजनेस डेवलपमेंट-1 फाइनेंस-3 एचआर-3

वेतनमान:- पे स्केल- 40000-140000 रुपये प्रति माह (सीटीसी- 10.52 लाख प्रति वर्ष)

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:- मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए सबंधित डिसिप्लिन में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री. ऑप्टिक्स- फिजिक्स/अप्लाइड फिजिक्स के साथ ऑप्टिक्स में स्पेशलाइजेशन/अप्लाइड ऑप्टिक्स/फाइबर ऑप्टिक्स/लेजर/ऑप्टिक्स-इलेक्ट्रॉनिक्स या एमएससी एमटेक- इंजीनियरिंग फिजिक्स के साथ फोटोनिक्स में स्पेशलाइजेशन बिजनेस डेवलपमेंट- मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/प्रोडक्शन में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री. साथ ही मार्केटिंग/सेल्स एंड मार्केटिंग में दो वर्ष की MBA डिग्री. फाइनेंस- आईसीएआई परीक्षा पास होनी चाहिए. या फर्स्ट क्लास MBA डिग्री. एचआर- फर्स्ट क्लास MBA.

यहां क्लिक करके नोटिस देखें

डाक विभाग में इन पदों पर निकाली गई बंपर भर्तियां

यहाँ दसवीं पास वालों को 4442 पदों पर मिल रहा सरकारी नौकरी का मौका

भारतीय पशुपालन निगम दे रहा सरकारी नौकरी का मौका, 10वीं पास भी कर सकते आवेदन

Related News