1200 रुपए तक सस्ता होगा सोना

यदि आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुकिए क्योंकि आज पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट सोना सस्ता कर सकते है. यह उम्मीद इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन ने जाहिर की है.पता ही है कि फिलहाल सोना 31 हजार के पार पहुंच गया है.

इस बारे में इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन को ऐसी उम्मीद है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बजट में सोने पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को घटा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इससे सोने की कीमतों में 600 से 1200 रुपए तक की कमी आ सकती है. इससे लोगों को बहुत फायदा होगा.

आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन का ऐसा मानना है कि वित्त मंत्री जेटली सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में 2 से 4 फीसदी की कटौती की घोषणा कर सकते हैं. वैसे , एसोसिएशन ने 6 फीसदी कटौती की मांग की है. फ़िलहाल सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी है. एसोसिएशन ने कहा कि इंपोर्ट ड्यूटी घटने से सोने की कीमतों में लगातार आ रही तेजी रुकेगी और सोना खरीदना भी सस्ता हो जाएगा.

यह भी देखें

यूपी की एक बस से बरामद किया गया सोने से भरा लावारिस बैग

सोने की तस्करी करता एक युवक मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

 

Related News