अप्रैल से अक्टूबर में 1.25 लाख करोड़ रुपये रहा सोने का आयात

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्तूबर की अवधि में देश का सोना आयात कम हुआ है। इस चलते सोना आयात नौ फीसदी घटकर 17.63 अरब डॉलर यानी लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये रहा। सोने के आयात का असर चालू खाते के घाटे पर पड़ता है। 

पिछले साल हुआ था इतना आयात वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, 2018-19 की समान अविध में 19.4 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया था। सोने के आयात में कमी से वित्त वर्ष 2019-20 के अप्रैल-अक्तूबर अविध में व्यापार घाटा 94.72 अरब डॉलर रहा, जो इससे बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 116.15 अरब डॉलर था। 

जुलाई से आयात में नकारात्मक वृद्धि  सोने के आयात में इस साल जुलाई से ही नकारात्मक वृद्धि रही है। फिलहाल, अक्तूबर में यह करीब पांच फीसदी बढ़कर 1.84 अरब डॉलर रहा है। 

सोने का सबसे बड़ा आयातक है भारत  भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है। सोने के आयात के तहत आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है। देश में सालाना करीब 800 से 900 टन  सोने का आयात किया जाता है। 

आयात शुल्क पर लिया गया था फैसला जानकारी के लिए बता दें कि व्यापार घाटा और चालू खाते के घाटे पर सोने के आयात के नकारात्मक प्रभाव कम करने के लिए सरकार ने इस साल के बजट के दौरान सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया था।

रत्न एवं आभूषण निर्यात में कमी निर्यात की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान रत्न एवं आभूषण निर्यात कम हुआ है। इसमें दो फीसदी की कमी आई है और यह 18.3 अरब डॉलर रहा। 

नियम 12 जिसने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटवाया, यह पूर्ण जानकारी

BSNL कर्मचारियों ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, ये है वजह

महाराष्ट्र के सियासी दंगल के बीच सेंसेक्स में आया जबरदस्त उछाल, निफ़्टी फिफ्टी में भी आई चमक

Related News