धनतेरस पर करें भगवान धन कुबेर को ऐसे प्रसन्न

हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार अब काफी नज़दीक है, रोशनी, चकाचौंध और हार्षोल्लास से भरा त्यौहार दिवाली अब कुछ ही दिनों बाद हर घर पर दस्तक देने वाली है, जिसकी तैयारियां भी जोरो-शोरो पर है लेकिन उसके पहले धनतेरस का त्यौहार आता है, जिस पर हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान धन कुबेर की पूजा की जाती है और यह माना जाता है की भगवान धन कुबेर अगर इस दिन प्रसन्न हो जाते है तो आपके घर कभी भी धन की कमी नहीं आयेगी। तो चलिए आज हम आपको धनतेरस पर होने वाली पूजा के बारे में विस्तार से बताते हैं जिसे पूरी विधि-विधान से करने के बाद भगवान धन कुबेर प्रसन्न हो जाते हैं।

सबसे पहले एक लकड़ी का पट्टा लें और उस पर स्वास्तिक का निशान बना लें। इसके बाद इस पर एक तेल का दिया जला कर रख दें, दिये को किसी चीज से ढक दें। दिये के आस पास तीन बार गंगा जल छिड़कें, इसके बाद दीपक पर रोली का तिलक लगाएं और साथ चावल का भी तिलक लगाएं। इसके बाद दीपक में थोड़ी सी मिठाई डालकर मीठे का भोग लगाएं। फिर दीपक में 1 रुपया रखें। रुपए चढ़ाकर देवी लक्ष्मी और गणेश जी को अर्पण करें। इसके बाद दीपक को प्रणाम करें और आशीर्वाद लें और परिवार के लोगों से भी आशीर्वाद लेने को कहें। इसके बाद यह दिया अपने घर के मुख्य द्वार पर रख दें, ध्यान रखे कि दिया दक्षिण दिशा की ओर रखा हो। इस तरह आप घर पर धनतेरस की पूजा संपन्न कर सकते हैं।

 

घर में इन चीजों का होना मतलब किस्मत का होना

भगवान शिव के एक रहस्य से उठ गया पर्दा

अपने जीवन में खुशियाँ चाहते है तो मुख्य द्वार पर बनायें ये दो चिन्ह

जीवन में उत्पन्न हो रहीं बाधाएं तो इसका कारण आपके घर में ही है

 

 

Related News