गोवा: पांच लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

पणजी: गोवा में अब तक कुल पांच लाख कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। ऐसे में यहाँ की राज्य सरकार का कहना है 'टीका उत्सव' से उसे लाभार्थियों विशेषकर ग्रामीण इलाकों के लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है। जी दरअसल गोवा की कुल आबादी 16 लाख है और बीते एक महीने में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गयी है। यहाँ के सरकारी आंकड़ों को देखा जाए तो उनके अनुसार राज्य में अब तक टीके की पांच लाख खुराक (दूसरी खुराक समेत) दी गयी है। बीते 26 मई को जारी विस्तृत आंकड़े के अनुसार 95,886 लोगों का ''पूर्ण टीकाकरण'' हुआ है जबकि 3,00,923 अन्य को टीके की सिर्फ पहली खुराक मिली है।

इसके अलावा कहा जा रहा है कि लाभार्थियों में 18-44 और 45 से अधिक उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं। जी दरअसल सरकार ने 17 मार्च से 23 मार्च के बीच टीका उत्सव का प्रथम चरण आयोजित किया था और दूसरा चरण 26 मई से सभी पंचायतों और नगर निगमों में शुरू हुआ है। इन सभी के बीच अब मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकारों से बातचीत की। इस बातचीत में उन्हों बताया कि, ''टीका उत्सव - 2 को लेकर भी हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन हम इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को शामिल करना चाहते हैं। राज्य में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है।''

वहीँ दूसरी तरफ भाजपा की गोवा ईकाई के प्रमुख सदानंद तानावडे ने कहा कि, ''टीका उत्सव ने ज्यादा संख्या में लोगों का टीकाकरण करने में मदद मिली क्योंकि राज्य के अधिकतर हिस्सों में शिविर लगाये गये और इसके तहत सरकारी मशीनरी लाभार्थियों के घर-घर तक पहुंची। टीका उत्सव ने टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में मौजूद झिझक को तोड़ी और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद की।'' इसी के साथ गोवा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ शेखर सालकर ने कहा कि, ''टीका उत्सव से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का टीकाकरण करने में मदद मिली। अन्यथा विभिन्न कारणों से ये लोग सरकारी टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंच पाते।''

VIDEO: ट्रेन के सामने कूद गई महिला, जांबाज ऑफिसर ने बचाई जान

दिल्ली में 1000 से कम हुए कोरोना के नए केस, CM केजरीवाल ने किया चरणबद्ध अनलॉक का ऐलान

लक्षद्वीप में प्रशासनिक सुधारों पर रोक से केरल HC का इनकार, कांग्रेस नेता नौशाद अली की याचिका ख़ारिज

Related News