गोवा में पर्रिकर की परीक्षा आज, BJP ने किया 22 विधायकों के साथ का दावा किया

पणजी : गोवा में आज मनोहर पर्रिकर और बीजेपी की बड़ी परीक्षा होगी. मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले चुके मनोहर पर्रिकर को आज गोवा की विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है. हालाँकि बीजेपी का कहना है कि उसके पास पर्याप्त बहुमत है. आज विधानसभा में सरकार का शक्ति परीक्षण होना है और बीजेपी के अनुसार उसे 22 विधायकों का समर्थन हासिल है.

गौरतलब है कि चुनाव के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन बीजेपी ने बहुमत का जुगाड़ कर सरकार बना ली. बता दे कि राज्यपाल द्वारा मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था, लेकिन राज्यपाल द्वारा मनोहर पर्रिकर को बहुमत साबित करने के लिए दिए गए 15 दिनों के समय को कम कर 16 मार्च को बहुमत साबित करने को कहा था.

पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और हम दोबारा बैलेट पेपर पर आ गए - अन्ना हजारे

प्रशांत भूषण पर हमला करने वाला बना दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता

मनोहर पर्रिकर को बोरिया बिस्तर बांध कर गोवा लौटना पड़ा - शिवसेना

होटल के कमरे में राणे-मनोहर पर्रिकर के साथ क्या कर रहे थे ? - दिग्विजय सिंह

Related News