आखिरकार मिल ही गई भूत की तरह दिखने वाली मछली

दुनियाभर में कई तरह की अजीबोगरीब चीज़ें हैं जिनके बारे में आप सभी जानते ही होंगे. ऐसे में हाल ही में एक ऐसी मछली मिली हैं जिसे देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. जी हाँ, हाल ही में खोजबीन के दौरान एक मछली मिली है जो देखने में बहुत ही अजीब और अलग है. इस मछली को देखते ही लोग डर गए इसी वजह से सभी ने इसे घोस्ट मछली कहा और सभी जगह इस मछली का नाम घोस्ट मछली के नाम से पॉपुलर हो गया.

आप सभी को बता दें कि इस मछली कि खोज कई सालों से हो रहीं थी क्योंकि बहुत समय पहले इसे एक बार देखा गया था और उसके बाद से यह नजर नहीं आई. कई समय बाद अब यह मछली मिली हैं और इसे देखते ही लोग हैरान रह गए. इस मछली को समुद्र के 2 किलोमीटर नीचे पाया गया जहाँ इस मछली को देखकर लग ही नहीं रहा था कि यह मछली है क्योंकि वह पूरी तरह पारदर्शी थी.

इस मछली का नाम वैज्ञानिकों द्वारा भी घोस्ट फिश रखा गया. एक वैज्ञानिक ने इस बारे में बात की और बताया कि वह कई समय से इस मछली की खोज कर रहे थे और अब जाकर उनकी ख्वाहिश पूरी हो गई हैं.

मकड़ियों के आतंक से परेशान हुए लोग, पूरे शहर को जाले से दिया ढक

कई सालों पहले पानी में समा गया था ये शहर, जब आया सामने तो उड़ गए हर किसी के होश

इस गांव में शादी से पहले मनाई जाती है सुहागरात, जानिए क्यों है ऐसी परम्परा

Related News