घाना फुटबाल संघ इन माह तक के लिए प्रीमियर लीग को किया स्थगित

घाना फुटबाल संघ (जीएफए) ने कोरोनावायरस संकट के कारण 2019-20 फुटबाल सीजन के बाकी बचे सत्र को जून तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की है. घाना में सरकार ने भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है और इसी के चलते 16 मार्च से ही देश में अगले आदेश तक फुटबाल गतिविधियां स्थगित पड़ी है.

जीएफए ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि यथास्थिति बनी रहेगी. बैठक में साथ ही यह फैसला लिया गया कि संघ स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और 30 जून को एक बार फिर से स्थिति की समीक्षा करेगी. इसके बाद ही आगे को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.

घाना प्रीमियर लीग 15वें सप्ताह में थी जब इसे स्थगित कर दिया गया था. उस समय एडुआना स्टार्स की टीम टॉप पर चल रही थी. घाना में अब तक कोरोना के 2700 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

फ्लेमिंगो के 25 खिलाड़ियों को वेतन कटौती पर कोई परेशानी नहीं

अर्ल थॉमस की पत्नी ने किया ऐसा काम की पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बीयर की बोतल को लेकर फिर चर्चाओं में आया यह दिग्गज खिलाड़ी

Related News