घर में रखे रॉक साल्ट लैंप

वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है बल्कि आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाने का काम करती है. नमक का प्रयोग अगर वास्तु के अनुसार किया जाए तो इससे कभी भी घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं ठहर पाती है. 

चलिए आपको बताते हैं कैसे नमक  के इस्तेमाल से वास्तुदोष को दूर किया जा सकता है

1-वास्तु शास्त्र के अनुसार डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.

2-वास्तु शास्त्र के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाहिए इससे वास्तुदोष दूर होता है. इसका कारण यह है कि नमक और शीशा दोनों ही राहु की वस्तु हैं और राहु नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं.

3-शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के किसी कोने में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

4-सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि के लिए घर में रॉक साल्ट लैंप रखें. इसे घर में रखने से वास्तुदोष दूर होता है.

गणेशजी दूर करेगे सारे क्लेश

दूध के प्रयोग से मिलेगा धन

सावधानी पूर्वक करे महामृत्युंजय मंत्र का जाप

Related News