जब दाँतों का दर्द सताए तो यह उपाय अपनाए

1. दांत का दर्द अगर परेशान कर रहा हो तो पांच लौंग पीस कर उसमे निम्बू का रस निचोड़कर दांतो पर मलने से दर्द दूर होता है. 

2. दांत में कीड़ा लगने पर दांतो के नीचे लौंग को रखना या लौंग का तेल लगाना चाहिए. 

3. पांच लौंग एक ग्लास पानी में उबालकर इसमें कुल्ले करने से दर्द ठीक हो जाता है. 

4. नीम की कोंपलों को उबाल कर कुल्ले करने से दांतो का दर्द जाता रहता है. 

5. दर्द वाले दांत पर कपूर लगाएं। दांत में छेद हो तो उसमे कपूर भर दें। दर्द दूर होगा, कीड़े भी मर जाएंगे. 

6.गर्म पानी में मिलकर कुल्ले करने से दांत दर्द में लाभ होता है। नित्य रात को सोने से पहले गर्म पानी में नमक डाल कर गरारे करके सोने से दांतों में कोई रोग नहीं होता. 

7. अदरक के टुकड़े पर नमक डालकर दर्द वाले दांतो में दबाएं, आराम मिलेगा.

नया शौध: महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है टमाटर

बारिश में होने वाले जुकाम से ऐसे निपटे

बदलते मौसम की वजह से गला खराब हो गया है तो यह करे

Related News