जानिए प्याज को कान में रखने के चमत्कारी फायदों के बारे में

प्याज हमारे खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम करता है. पर क्या आपको पता है की प्याज सिर्फ हमारे खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता है बल्कि ये एक औषधि के रूप में भी काम करता है. प्याज में भरपूर मात्रा में केलिसिन और रायबोफ्लेविन तत्व मौजूद होते है, इसके अलावा प्याज में कुछ ऐसे गुण मौजूद होते है जो हमारे शरीर को  जीवाणुरोधी, तनावरोधी, दर्द निवारक, पथरी, गठिया, लू, मधुमेह और कई अन्य बीमारियों से बचाए रखने में मददगार होते है. अगर आप प्याज के एक टुकड़े को लेकर रात में सोने से पहले अपने मोज़े में और कान में रखकर सोते है तो कई तरह की बीमारियों से अपने शरीर का बचाव कर सकते है.

1-प्याज में भरपूर मात्रा में फॉस्फोरिक एसिड मौजूद होते है जो रक्त की धमनियों में जाकर खून को शुद्ध करने का काम करते है. इसलिए रात में सोने से पहले कान में  प्याज का टुकड़ा रख कर सोये.

2-अगर आपके पैरो से पसीने की बदबू आती है तो आपके लिए रात में प्याज को कान में रखकर सोना फायदेमंद साबित हो सकता है.

3-कान में दर्द या जलन होने पर रात को सोने से पहले प्याज के एक टुकड़े का कान के बाहरी हिस्से पर इस तरह रखे कि प्याज कान के अंदर न जाने पाए.ऐसा करने से कान में होने वाली जलन और दर्द से आसानी से छुटकारा मिल सकता है.

 

टाइफाइड की बीमारी में फायदेमंद है मूंग की दाल का सेवन

हिचकी की समस्या से आराम दिलाता है ठंडा पानी

शरीर को इन्फेक्शन से बचाती है हरी इलायची

Related News