आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य-विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

फोटो कॉपी मशीन में कौन-सी गैस उत्पादित होती हैं?— ओजोन विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?— पांडा भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?— मध्य प्रदेश वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था?— के. एम. मुंशी विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?— सिवटजरलैण्ड

सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?— खजूर सफोकेशन क्या है?— ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?— ग्रीन हाउस गैस सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?— CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन ) ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?— क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC) भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?— स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में

ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?— ग्लेशियर पिघलने लगेंगे भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?— सुन्दरलाल बहुगुणा सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?— ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?— लखनऊ पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?— 22 अप्रैल भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?— हाइड्रोजन

पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?— ओजोन परत रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?— विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?— मैकिसको सिटी एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?— विस्कॉसिन CNG की फुल फार्म क्या है?— कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?— 65 डेसीबल

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

इंटरव्यू देते समय रखे इन बातों का ध्यान, कभी न करे यह गलती

C और D ग्रुप की परीक्षाओं में पूछे जाते है ऐसे सवाल

पढ़िए नदियों और जलवायु से संबंधित सामान्य ज्ञान

1 जून के इतिहास में जानिए-अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस

 

Related News