आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य- ज्ञान

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

पिन का पूरा नाम क्या है? — पोस्टल इंडेक्स नंब

भारत में पिन प्रणाली कब शुरू किया था? — 1972

भारतीय क्षेत्र के बाहर पहली भारतीय डाक घर कौन सा है? — अंटार्कटिका में दक्षिण गंगोत्री पर डाकघर (1983)

भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब शुरू हुई? — 1986

किस गवर्नर जनरल ने टेलीग्राफ और डाक प्रणाली को लाया? — लार्ड डलहौजी

भारत में पहली बार जनरल पोस्ट ऑफिस कब खोला गया था? — 1774 (कोलकाता)

भारत की पहली डाक टिकट कौन सा है? — Sinde Dawk (1852)

किस वर्ष मनी ऑर्डर प्रणाली भारत में आई? — 1880

किस वर्ष डाक जीवन बीमा भारत में शुरू किया गया? — 1884

कहां पोस्टल स्टाफ कॉलेज स्थित है? — गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

भारत के संचार के पहले मंत्री कौन थे? — C.R.K किदवई

उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी- — अन्ना चंडी

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है- — राष्ट्रपति

सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन बनी थी- — फातिमा बीबी

कौन से न्यायाधीश सर्वाधिक अवधि तक रहे- — वाई वी चंद्रचूड

सर्वोच्च न्यायालय के सबसे पहले मुख्य न्या याधीश कौन थे- — हीरा लाल जे कनिया

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल होता है- — 65 उम्र तक

सर्वोच्च नयायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है- — राष्ट्रपति

भारत का उच्चतम नयायालय कहाँ है- — नई दिल्ली

विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है: — अक्टूबर 9

भारतीय डाक दिवस कब मनाया जाता है? — अक्टूबर 10

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना कब की गयी थी? — 1874

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए होंगे सहायक

6 मई का इतिहास-आज के दिन जन्में थे स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू

कल जारी होगा AP EAMCET 2017 का रिजल्‍ट

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

सामान्य -विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

 

Related News