पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से करें प्रेक्टिस -

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

पेसमेकर किस काम आता हैं 1. हृदय स्पन्दन को कम करना 2. हृदय स्पन्दन को समंजित करना 3. हृदय स्पन्दन बढाना 4. हृदय में रुधिर प्रवाह तेज कराना Ans. 2

आमाशय की सबसे भीतरी पर्त कहलाती हैं- 1. पेशी स्तर 2. सिरोसा 3. श्लेश्मिका 4. अधः श्लेश्मिका Ans. 3

रक्त में लाल रंग किसके कारण होता हैं - 1. हीमोग्लोबीन 2. आर बी सी 3. डब्ल्यु बी सी 4. प्लाज्मा Ans. 1

स्तनियों की आहार नाल में बु्रनर ग्रन्थिया पायी जाती हैं - 1. ग्रहणी में 2. आमाशय में 3. ग्रसिका में 4. ग्रसनी में Ans. 1

ऐसे पदार्थ जो सुक्ष्म जीवों से प्राप्त होते हैं तथा सुक्ष्म जीवों को नष्ट करने के काम आते हैं उन्हे कहते हैं - 1. प्रतिजन 2. प्रतिरक्षी 3. प्रतिजैविक 4. प्रतिरोधी Ans. 3

निम्नलिखित में से डी.पी.डी का अर्थ है- 1. डिफ्यूजन प्रैशर डिमाण्ड 2. डेली प्रैशर डिमाण्ड 3.डेली फास्फोरस डिमाण्ड 4. डिफ्यूजन प्रैशर डेफिसिएन्सी Ans. 4

सर्व दाता का रुधिर वर्ग कौनसा होता हैं - 1. ए 2. बी 3. ए बी 4. ओ Ans. 4

पोलियो के टीके की खोज किसने की - 1. रेबिल 2. फ्लेमिंग 3. जैन्नर 4. साल्क Ans. 4

मनुष्य का औसत रक्त चाप कितना होता हैं- 1. 80-120 2. 70-140 3. 60-130 4. 50-100 Ans. 1

पित्त की वसा पर क्रिया कहलाती हैं- 1.जलीय अपघटन 2. ऐस्टरीफिकेशन 3.पाचन 4. इमल्सीफिकेशन (पायसीकरण ) Ans. 4

वायु में सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस कौनसी है- 1. कार्बन डाई आक्साइड 2. आर्गन 3. नाइट्रोजन 4. आक्सीजन Ans. 3

निम्नलिखित में से परितन्त्र में उर्जा का प्राथमिक स्त्रोत कौन सा हैं - 1.हरे पौधे 2.सूर्य का प्रकाश 3.ए.टी.पी 4.पर्ण हरित Ans. 2

निम्नलिखित में से किस वर्ग में एक पुश्प रहित लेकिन बीजधारी पौध वर्गीकत किया जायेगा- 1. ब्रायोफाइटा 2. कवक 3. टेरिडोपफाइटा 4. जिम्नोस्पर्म Ans. 1

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक नजर सामान्य-विज्ञानं पर

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

4 मई का इतिहास - आज के दिन मैसूर राज्य के शासक टीपू सुल्तान का हुआ था निधन

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आये थे कंप्यूटर के ये प्रश्न

 

Related News