वाराणसी की गंगा आरती भारतीय सेना को समर्पित की

वाराणसी : पीओके में घुस कर 38 आतंकियों का खात्मा करने पर देश भर में ख़ुशी का माहौल है. जीत के जश्न मनाए जाने की खबरें लगातार आ रही है. ऐसे में पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी कैसे अछूता रहता. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वाराणसी में गंगा आरती भारतीय सैनिकों को समर्पित की गई.

गंगा आरती से जहां उरी के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी वहीं भारतीय सैनिकों को साहस-बल-बुद्धि के साथ रक्षा कवच भी देेने की विशेष प्रार्थना भी की गई. यह देश प्रेम प्रदर्शन का अनोखा प्रयास था.

बता दें कि माँ गंगा की इस आरती के जरिये यहां के नागरिकों ने देश के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारने का जज्बा बनाए रखने का आग्रह किया गया.

शिवसेना बोली सांप को अधमरा नहीं छोड़ना चाहिए

इमरान बोले PM नवाज को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना हैं

Related News