पंचतत्व में विलीन हुए मनोहर पर्रिकर, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

पणजी: गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पंचतत्‍व में विलीन हो गए हैं. शाम 6 बजे गाेवा के एसएजी ग्रांउड पर उनके पार्थ‍िव शरीर को उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्‍नि‍ प्रदान की. इससे पहले शाम 4 बजे मनोहर पर्रि‍कर की अंतिम यात्रा शुरू की गई थी. पणजी की सड़कों पर अपने नेता को विदाई देने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. 

लोकसभा चुनाव: राजद ने कांग्रेस को दिखाई आँख, कहा -हैसियत के हिसाब से सीट मांगो

शाम 5 बजे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्‍कार के लिए एसएजी ग्रांउड पर लाया गया. यहां कई लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कि‍ए. भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी उनके पार्थि‍व शरीर के अंतिम दर्शन किए और पुष्‍पांजलि दी. गोवा भाजपा इकाई के दूसरे नेताओं ने भी अपनी श्रद्धांज‍ल‍ि अर्पित की. मनोहर प‍र्रि‍कर के दोनों बेटों ने एसएजी ग्राउंड पर अंतिम संस्‍कार की तमाम रस्‍में अदा की. वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ गोवा सीएम का अंतिम संस्‍कार क‍िया गया. सबसे पहले उनके पार्थि‍व शरीर से तिरंगा हटाया गया. इसके बाद हवा में फायर कर के उन्‍हें राजकीय सम्‍मान दिया गया.

लोकसभा चुनाव: जम्मू कश्मीर में पीडीपी और नेकां का चुनाव अभियान शुरू

बता दें कि पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम चार बजे आरम्भ हुई थी. अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थ‍िव देह को शाम 5 बजे मिरामर पहुंचाया गया. केंद्र सरकार ने उनके देहांत पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान है. मनोहर पर्र‍िकर की पहचान आधुनिक गोवा के निर्माता के तौर पर  रही है. उनकी सादगी हमेशा लोगों के मध्य चर्चा का विषय रही.

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: क्या ऐन मौके पर प्रियदर्शनी राजे पर दांव लगाएगी कांग्रेस ?

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से भरा नामांकन

महागठबंधन में हर कोई बनना चाहता है पीएम, चुनाव बाद पता नहीं क्या होगा - अरुण जेटली

 

Related News