मेडिकल कॉलेज से लेकर GST मुक्त 'द कश्मीर फाइल्स' तक... शिवराज सरकार ने लिए ये अहम फैसले

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़े ऐलान किए। सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को GST से मुक्त कर दिया। सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए उज्जैन एवं बुधनी में मेडिकल कॉलेज भी खोलेगी। सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में मुख्यमंत्री एवं विधायकों के स्वेच्छानुदान की रकम के बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को अनुमति दे दी। कोरोना काल में विधायकों के स्वेच्छानुदान की रकम को बढ़ाया गया था। आज मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम के अनुदान की रकम को डेढ़ सौ करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दी गई। इसके अतिरिक्त विधायकों के स्वेच्छानुदान की रकम को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया।

विधायकों के विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली रकम को भी बढ़ाया गया है। विधायकों के विकास निधि की रकम को 1 करोड़ 85 लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई करोड़ कर दिया गया। हालांकि, मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों की स्वेच्छानुदान की रकम को विधायकों की भांति बढ़ाए जाने को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली। कुछ मंत्रियों ने अनुपात के रूप में रकम बढ़ाए जाने की मांग उठाई। मतलब कि, यह कहा गया कि सीएम के बाद मंत्री और उसके बाद विधायकों को अलग-अलग अनुपात में स्वेच्छानुदान की रकम बढ़ाकर दी जाए। इस पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विचार करने की बात कही।

दूसरी तरफ, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, बैतूल एवं आसपास के क्षेत्रों की भोपाल, जबलपुर एवं छिंदवाड़ा में मौजूद मेडिकल कॉलेजों से दूरी ज्यादा है। इसे देखते हुए बुदनी तहसील में 100 MBBS सीट प्रवेश क्षमता का मेडिकल कॉलेज, 500 पांच सौ बिस्तर क्षमता का संबद्ध अस्पताल, नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए 60 सीट प्रवेश क्षमता का पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित करना निर्धारित किया गया है। इससे शासन पर 624 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।

शिवराज मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में हुए फैसलों पर नजर:- * 23 विकासखंडों में नवीन आईटीआई * छीता खुदरी सिंचाई परियोजना को स्वीकृति * कुंडलिया सिंचाई परियोजना को मंजूरी * बुधनी में पांच सौ बिस्तर का अस्पताल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खुलेगा * उज्जैन में सौ एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता का मेडिकल कॉलेज * नेशनल फोरेंसिक यूनिवर्सिटी को भोपाल में जमीन आवंटित * संख्यकीय प्रणाली कुंडू समिति की योजना को मंजूरी * ओंकारेश्वर में पानी के ऊपर सोलर फ्लोटिंग सौर परियोजना को मंजूरी * मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान 150 से बढ़ाकर दो सौ करोड़ * विधायक स्वेच्छानुदान बढ़ा * गौ-अभ्यारण्य सुसनेर पर्यटन के लिए विकसित होगा * द कश्मीर फाइल्स जीएसटी से छूट को मंजूरी

सपा का किला तोड़ने के बाद सीएम योगी से मिले निरहुआ, भेंट की श्रीराम की प्रतिमा

ग्वालियर में बोले नरेंद्र सिंह- 'इस बार चारों तरफ BJP के लिए बेहतर माहौल...'

तीस्ता सीतलवाड़: परदादा को अंग्रेज़ों ने दी 'सर' की उपाधि, दादा पर मेहरबान रहे नेहरू.., कांग्रेस से करीबी रिश्ते

Related News