Friendship Day: अपने दोस्तों को डेडिकेट कर सकते हैं यह सबसे बेहतरीन गाने

कहा जाता है एक सच्चा दोस्त अगर मिल जाए तो कुछ और पाने की चाहत नहीं होती है. जी दरअसल हम सभी इस बात को मानते हैं कि भगवान जब हमें इस दुनिया में भेजता है तो रिश्ते-नाते सब ऊपर से तय करके भेजता है. इस बीच जो सबसे ख़ास रिश्ता होता है वह दोस्ती का होता है. इस रिश्ते को हम धरती पर आकर खुद चुनते हैं. इस बीच कोई दोस्त बड़ा अच्छा निकल जाता है तो कोई पीठ पीछे खंजर भोंकने का काम करता है. वैसे दोस्त एक ऐसा शख्स होता है जिसे आपके सबसे ज्यादा रहस्य पता होते हैं. इसी के साथ हम इस बात को भी जानते हैं कि एक अच्छा दोस्त सौ रिश्तेदारों से बेहतर होता है. अब आने वाले 2 अगस्त को भारत में फ्रेंडशिप डे मनाया जाने वाला है. अब अगर आप इस खास मौके पर अपने दोस्त के साथ गाने सुनना पसंद करेंगे तो आप इन 10 गानों को सुन सकते हैं. यकीन से हम कह सकते हैं कि इन्हे सुनने से आपका दिन बहुत खास हो जाएगा. आइए दिखाते हैं लिस्ट.  

 

गाना- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे फिल्म- शोले (1975)

गाना- मेरी दोस्ती, मेरा प्यार फिल्म- दोस्ती (1964)

गाना- ऐ यार सुन यारी तेरी फिल्म- सुहाग (1979)

गाना- बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा फिल्म- दोस्ताना (1980)

गाना- तेरे जैसा यार कहां फिल्म- याराना (1981)

गाना- यारी है ईमान मेरा, यार मेरी जिंदगी फिल्म- जंजीर (1973)

गाना- जिंदगी का नाम दोस्ती फिल्म- खुदगर्ज (1987)

गाना- ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा फिल्म- स्वर्ग (1990)

गाना- प्यारे दोस्तों मेरे दोस्तों फिल्म- डाक बंगला (1987)

गाना- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)

Friendship Day: अपनी दोस्ती को और भी ज्यादा मजबूत कीजिए इन Quotes को भेज कर

हैप्पी फ्रेंडशिप डे : दोस्त तो होते ही अनमोल हैं, गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हैं.

लड़ाई के बाद बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से कूद गई प्रेमिका, हुई मौत

Related News