संतुलन बिगड़ने से जिम्नास्ट की टांग के साथ ही जीत का सपना भी टूटा

रियो डी जेनेरियो : रियो ओलिंपिक से जिमनास्ट की एक स्पर्धा के दौरान फ्रांस के एथलीट का पैर टूटने का वीडियो सामने आया है. एथलीट की जम्प के दौरान संतुलन बिगड़ने से दाएं पैर का एंगल गलत पड़ने से पैर की हड्डी टूट गई और इसी के साथ उसका अपने देश के लिए पदक जितने का सपना भी टूट गया. दरअसल, यह घटना फ्रांस के एथलीट समीर सेड के साथ घटित हुई.

मिली जानकारी के अनुसार अपनी जंप के दौरान समीर का दायां पैर गलत एंगल से जमीन पर पड़ा और हड्डी टूट गई. इससे पहले उन्होेंने वॉल्ट के ऊपर से छलांग लगाते हुए दो बैकफ्लिप पूरेे किए, लेकिन उसे ठीक से समाप्त नहीं कर सके. समीर को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया और इस तरह अब वे इस ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं.

इस घटना पर इंटरनेशनल जिमनास्टिक्स फेडरेशन ने अफसोस जताया है. एक अधिकारी के अनुसार जिमनास्ट्स की सुरक्षा का पूरा ख्याल किया जाता है. समय-समय पर कई नियम भी आसान बनाए गए हैं, लेकिन फिर भी ऐसे हादसे हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं.परेरा की बदौलत श्रीलंका ने जीती सीरीज

Related News