श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला करने वाले आतंकियों की मुठभेड़ में मौत

लाहौर : पाकिस्तान में मुठभेड़ में एलईजे के 4 आतंकियों को मार दिया गया है। ये आतंकी वे हैं जो कि वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए कथित हमले के जिम्मेदार थे। सुरक्षा दल ने मुठभेड़ में इन्हें मार दिया। दरअसल लाहौर के मनवान क्षेत्र में इन आतंकियों ने सीआईडी के दल पर धावा बोल दिया। करीब 7 आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था। इस हमले में 7 में से अन्य तीन आतंकी बचकर निकलने में कामयाब हो गए। मारे गए आतंकियों की पहचान जुबैर उर्फ नाइक मोहम्मद, अब्दुल वहाब, अदनान अरशद व अतीकुर रहमान के तौर पर हुई है।

दरअसल ये लोग वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले के ही साथ लाहौर के मून मार्केट पर किए गए हमले में शामिल थे। मून मार्केट में हमला वर्ष 2008 में हुआ था। गौरतलब है कि श्रीलंका में इन विद्रोहियों पर पहले ही अभियोग चलाया जा चुका है।

श्रीलंकाई क्रिकेट दल पर हमले के मामले में प्रतिबंधित एलईजे के 6 सदस्यों ओबैदुल्ला, जावेद अनवर, इब्राहिम खलील, मोहम्मद वहाब और अरशद पर अभियोग लगाया गया था। मगर इन आरोपियों में से इब्राहिम और अनवर को जमानत मिल गई जबकि अन्य आरोपी लखपत जेल में बंद हैं।

भारत के खिलाफ नवाज शरीफ ने रची नई साजिश, बनाई 22 लोगों की टीम

भारत से पाकिस्तान गए मुस्लिमो की पार्टी एमक्यूएम के 19 दफ्तर सरकार ने गिराए

Related News