आगरा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

आगरा : बरहन स्‍टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरने की घटना प्रकाश में आई हैं. इस कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बंद हो गया.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है यह अच्छी बात हैं.

इस बारे में घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे अधिकारी उमाकांत ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसे में दिल्ली-हावड़ा अपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का आना-जाना नहीं हो पा रहा. फिलहाल रूट को ठीक करने का काम जारी है.

अधिकारी ने ये भी बताया कि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. उधर लखनऊ रेलवे के पीआरओ विक्रम सिंह ने बताया कि आगरा से लखनऊ सुबह एक गाड़ी आती है, जबकि 3 से 4 गाड़ियां शाम को आती हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी गाड़ी रद्द की गई है, अभी उन्‍हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.

बिना इंजन के ही पटरी पर दौड़ती रही प्रभु की ट्रैन

Related News