पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया धोनी का समर्थन

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 40 रनो से हार का सामना करना पड़ा था, इस मैच के बाद बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पर कई सवाल खड़े हो गए है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, अजीत अगरकर और आकाश चोपड़ा ने कहा था कि धोनी को अब सन्यास ले लेना चाहिए. भारतीय खिलाड़ियों ने धोनी का समर्थन भी किया है. इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी धोनी का समर्थन किया है.

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा है कि ''मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. मुझे लगता है कि यह निर्णय उनपर ही छोड़ देना चाहिए, लेकिन जहां तक मैं समझ सकता हूं वह 2019 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे.''

बता दे कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम में 99 टेस्ट मैच खेले है, उन्होंने अपने अंतिम टेस्ट मैच में शतक लगाया था. अपने क्रिकेट करियर के ख़त्म होने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है, मैं खुश हूं कि मैंने 99 टेस्ट मैच खेले और मैं बहुत खुश था कि मैंने अपने पहले और आखिरी मैच में शतक लगाए.

जब मैदान में उतरे कपिल देव तो भौचक्के रह गए धोनी

धोनी ने किया ईडन गार्डन्स में पिच का जायजा

'टीम का आदमी है धोनी'- धोनी की आलोचना पर शास्त्री

 

Related News