दमुआ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को किया संबोधित

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के दमुआ में पूर्व  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया नगर निकाय चुनाव को देखते हुए आज 18 पार्षदों के साथ जनसभा को संबोधित किया जिसमें मुख्य रुप से  विधायक सुनील उईके एवम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे महंगाई के विरोध चर्चा की गई  शिवराज सरकार  खामियां बताई गई 

कांग्रेस की परिषद बनने पर उनके पूरा करने का  आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि माताओं के लिए पेंशन ₹1000 की थी  जिस को शिवराज सरकार ने आधी कर wcl के मकानों को टूटने नहीं देने का वादा किया और कहा  की शिवराज जी झूठे घोषणा करके जनता से छल किया है। 

एक बार  पांच बार पट्टा देने का वादा किया पर आज तक पट्टा नही दिया गया शिवराज जी दमुआ में आकर घोषणा पर घोषणा की है लेकिन छिंदवाड़ा के साथ  विकास कार्य में दूजा भाव किया   जिसके कारण आज भी अन्य कार्यों को पूरा नहीं किया गया और जनता से  कमलनाथ जी ने कहा ह की बनाए कांग्रेस की परिसर बनने का आग्रह किया है। 

साउथ के इस हीरो का बड़ा बयान, कहा- ‘पिरामिडों की वाहवाही करते हो, 80 टन का पत्थर..."

सावधान! ये बीमारी होने पर आने लगती है शरीर से बदबू, जरूर पढ़ लें ये खबर

स्कूल में गंदी ड्रेस पहनकर आई छात्रा तो उतरवाकर धोने लगा शिक्षक, तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल

Related News