'भारत से रिश्ते समझने में अमेरिका को लग गए 6 दशक' - विदेश मंत्री एस जयशंकर

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका को अपने रिश्ते समझने में छह दशक का समय लग गया, किन्तु अंततः यह संबंध मजबूत होकर सामने आया है. इंडिया ग्लोबल वीक नाम के एक वीडियो सेशन में विदेश मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया रखी. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पिछले चार राष्ट्रपतियों ने भारत के साथ संबंध सशक्त करने पर जोर दिया है.

दोनों देशों के बीच लगातार मजबूत होते रिश्तों पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, पिछले चार राष्‍ट्रपतियों ने भारत के साथ संबंध बनाने पर बल दिया और इसी का नतीजा है कि आज दोनों देशों के संबंध बेहद मजबूत हैं. जयशंकर ने कहा कि, 'अमेरिका के कम से कम चार राष्ट्रपति- बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, डोनाल्ड ट्रंप और बिल क्लिंटन, सभी इस बात पर सहमत थे कि भारत के साथ रिश्ते प्रगाढ़ किए जाएं जबकि कोई भी चार शख्स एक जैसा नहीं हो सकते.'

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, विदेश मंत्री ने कहा कि "चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों - डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन पर विचार करें. मुझे विश्वास है कि आप मुझ से सहमत होंगे कि आप विश्व में इन चार लोगों को एक दूसरे के समान कम नहीं पा सकते हैं. एक बात जिस पर वास्तव में वे चारों राजी हुए हैं, वह है भारत का महत्व और रिश्ते मजबूत करने की जरुरत.''

निफ़्टी बना सकता है नया हाई, निवेशक को बेहतर रिटर्न की पूरी संभावना

100 साल में सबसे बड़ी मुसीबत है कोरोना, RBI ने किया खुलासा

प्रतिबंध के बावजूद धधके ईंट-भट्ठे, एनजीटी ने लगाई फटकार

Related News