इस खतरें की वजह से फोर्ड ने वापस बुलाई अपनी 15,600 कारें

अमरीकन कार निर्माता कम्पनी फोर्ड ने अपनी लगभग 15600 फिगो और फोर्ड आइकॉन को रिकॉल किया है. इन गाड़ियों का निर्माण भारत में 2004 से 2014 के बीच हुआ था.

फोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पावर स्टीयरिंग से फ्लूएड लीक होने की शिकायत आ रही है. जिसके बाद कम्पनी ने गाड़ियों को वापस बुलाने का निश्चय किया है.

फोर्ड के अनुसार हो सकता है कि पावर स्टीयरिंग से लीक हो रहा फ्लूएड व्हीकल के एक्सॉस्ट सिस्टम के संपर्क में आ जाये. जिससे कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

इसके चलते कम्पनी ने दक्षिण अफ्रीका में 15600 गाड़ियों को वापस बुलाया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में कम्पनी अपनी गाड़ियों को बुला चुकी है. फोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी एसईवी कुगा के 4500 मॉडल को वापस बुलाया था. इन व्हीकल में भी लगने की समस्या सामने आई थी.

GST इफ़ेक्ट : होंडा ने कम की एक्टिवा और यूनिकॉर्न की कीमतें

सामने आई डुकाटी की नई मल्टीस्ट्राडा एंड्यूरो प्रो

सिर्फ 9 हजार रूपये तक की EMI में ख़रीदे ये 5 SUV

 

Related News