Forbes 30 Under 30 Yongest List : अव्वल नंबर पर भारत ने बिखेरा जलवा

विश्व प्रसिद्ध फ़ोर्ब्स मैगजीन ने '30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट जारी की है. फ़ोर्ब्स ने इस सूची में 300 लोगों को स्थान दिया है. सबसे ख़ास बात यह है कि इन 300 युवाओं की इस लिस्ट में सबसे अधिक युवा भारत से है, भारत के अलग-अलग क्षेत्र के कुल 65 युवा इस लिस्ट में शामिल है. वही, भारत के बाद इस सूची में सबसे अधिक युवा चीन के शामिल है, चीन के कुल 59 युवाओं को यह सम्मान मिला है. भारत और चीन समेत फ़ोर्ब्स ने एशिया-पैै‍सिफिक के 24 देशों को शामिल किया है. 

इस लिस्ट में एक ख़ास बात यह भी है कि इस लिस्ट में नॉर्थ कोरिया और अजरबेजान को पहली बार जगह मिली है. बता दे कि इन युवाओं को लिस्ट में स्थान ऑनलाइन वोटिंग कि तहत मिला है. फोर्ब्स मैग्जीन  '30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट में ऐसे युवाओं को मौका देती है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ बेहतर काम किया हो. आइये जानते है '30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट में स्थान पाने वाले भारत के कुछ प्रसिद्ध युवाओं के बारे में...

अनुष्का शर्मा: फिल्म अभिनेत्री 

पीवी सिंधू: बैडमिंटन खिलाड़ी

भूमिका अरोरा: मॉडल 

पद्मनाभ सिंह : कप्तान, भारतीय राष्ट्रीय पोलो टीम 

बाला सरदा: संस्थापक, वहदम टीज़

अंकित प्रसाद: संस्थापक, बॉबल कीबोर्ड

राहुल गायम : सीटीओ, गायम मोटर वर्क्स 

फ़ोर्ब्स धनकुबेरों की सूची में आगे बढ़े अम्बानी

फोर्ब्स इंडिया : 25 असाधारण महिलाओं ने पेश की अनूठी मिसाल

महिला दिवस: हर क्षेत्र में झंडे गाड़ती, देश की 'जांबाज़ बेटियां'

Related News