CM योगी ने RERA वेब पोर्टल किया लांच

लखनऊ: हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने बिल्डर्स को राहत देते हुए RERA वेब पोर्टल को लांच कर दिया है. कॉन्फिड्रेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवेलपर्स एसोसिएशन (क्रिडाई) को सरकार के इस कदम से सहारा मिला है. जिसमे  रेरा के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद बिल्डर्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को आधिकारिक रूप से प्रमोट करने के साथ उनकी बिक्री कर पाएंगे.

बता दे कि रेरा एक्ट के तहत नॉन रेरा प्रोजेक्ट्स की प्रदेश में बिक्री नहीं हो सकती है. ऐसे में बिल्डर्स अपने आने वाले प्रोजक्ट्स को प्रमोट नहीं कर पा रहे थे, जिससे उनका काफी नुकसान हो रहा था. किन्तु अब रेरा के लागु होने से ऐसे बिल्डर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

बिल्डर्स 31 जुलाई तक वे अपने चालू प्रोजेक्ट्स को रजिस्टर कर सकते हैं. 

कारगिल विजय दिवस पर लखनऊ सैनिक स्कूल का नाम शहीद मनोज पांडे के नाम पर रखा गया

फिर सांसद की भूमिका में आ सकते हैं मौर्य

आज अयोध्या में होंगे योगी, राम मंदिर निमार्ण को लेकर हो सकती है चर्चा

योगी ने कोविंद की जीत को बताया उत्तर प्रदेश का सम्मान

CM योगी का एक और अटैक : अखिलेश के कार्यकाल की PSC भर्तियों की CBI जाँच होगी

Related News