देश के खातिर छोड़ा पिता का अंतिम संस्कार

लखनऊ : एक भारतीय हाॅकी खिलाड़ी ने इसलिये अपने पिता का अंतिम संस्कार इसलिये छोड़ दिया क्योंकि उसे अपने पिता के साथ-साथ देश से भी लगाव था। खिलाड़ी का कहना है कि उसने अपने पिता की इच्छा की कद्र करते हुये देश को प्राथमिकता दी है। मामला जूनियर हाॅकी टीम के सैकंड गोलकीपर कृष्ण पाठक के साथ जुड़ा हुआ है।

पाठक उस टीम के सदस्य है, जिसने एफआईएच जूनियर हाॅकी विश्व कप पर कब्जा करते हुये देश को गौरवान्वित किया। टीम के कोच हरेन्द्र सिंह ने बताया कि कृष्ण पाठक के पिता का निधन कुछ माह पहले उस वक्त हो गया था जब वे इंग्लैंड दौरे पर जा रहे थे। हरेन्द्र ने बताया कि कृष्ण को अपने पिता के निधन का दुःख तो हुआ लेकिन चुंकि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाना था, इसलिये वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। गौरतलब है कि देश की टीम ने पूरे पंद्रह वर्ष के इंतजार के बाद विश्व कप जीता है।

नोट के कारण भटक रहे अंतिम संस्कार के लिये

Related News