फुटबॉल प्रतियोगिता में रीयल कश्मीर ने चेन्नई सिटी एफसी को दी मात

श्रीनगर : विगत कई दिनों से चल रहे हीरो आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार खेल रही कश्मीर की टीम रीयल कश्मीर ने सोमवार को श्रीनगर के टीआरसी मैदान में कड़ाके की सर्दी में खेले गए मैच में चोटी की टीम चेन्नई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर खिताबी होड़ को रोमांचक बना दिया।

VIDEO : कोहली ने छोड़ा हाथ का लड्डू कैच, फिर अगली ही गेंद पर बता दिया हां मैं हूं विराट...

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नो लेपर्ड्स के नाम से मशहूर रीयल कश्मीर टीम के इस जीत के बाद 28 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान में मौजूद गोवा की टीम चर्चिल ब्रदर्स के 28 अंकों की बराबरी पर आ गई है, लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर चर्चिल दूसरे और रीयल कश्मीर तीसरे स्थान पर हैं। ग्नोहेर क्रिजो ने 81वें मिनट मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल किया और डेविड रॉबर्ट्सन की टीम को 3 अंक दिलाए। 

तीसरा वनडे : छक्कों के मामले में विराट साबित हुए 'हिटमैन', की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

यह बने 'हीरो ऑफ द मैच' 

जानकारी के लिए बता दें आईवरी के स्ट्राइकर को 'हीरो ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। रीयल कश्मीर की जीत ने खिताबी होड़ को रोमांचक बना दिया है। अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद चेन्नई और चौथे स्थान पर मौजूद ईस्ट बंगाल की टीम के बीच सिर्फ 5 अंकों का फासला है जबकि ईस्ट बंगाल ने एक मैच कम खेला है। 

अब मैच के दौरान बॉलिंग नहीं कर सकेंगे अंबाती रायुडू, आईसीसी ने लगाया प्रतिबंध

रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र

VIDEO : पांड्या के कारनामे से स्टेडियम में छाया सन्नाटा, हवा में उछलकर पकड़ा अद्भुत कैच

Related News