जेट उड़ाने वाली प्रथम महिला पायलट बनीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक

नई दिल्ली : फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक उन्नत जेट विमान को दिन में उड़ाने वाली देश की प्रथम महिला फाइटर पायलट बन चुकी हैं. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी गई है . बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर 4-एयरक्राफ्ट काम्बैट उड़ान के बाद महिला अधिकारी ने लैंडिंग की, जो हॉक जेट के पूरी तरह से परिचालन के लिए आखिरी उड़ान थी.

उल्लेखनीय है कि मोहना सिंह के साथ दो अन्य महिला अधिकारी-भावना कंठ व अवनि चतुर्वेदी जून 2016 में लड़ाकू शाखा में भर्ती हुई थीं. पिछले हफ्ते, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ मिग-21 बाइसन को दिन के दौरान उड़ाने वाली प्रथम महिला फाइटर पायलट बनी थीं.

सिंह के प्रशिक्षण में हवा से हवा में युद्ध व हवा से जमीन पर मार करने वाली वाली मिसाइल और बम के मिशन शामिल हैं. उन्होंने कई अभ्यास मिशन किए हैं जिसमें रॉकेट, बंदूकें और उच्च क्षमता वाले बम गिराना शुमार है. उन्होंने वायुसेना के विभिन्न स्तर के उड़ान अभ्यासों में भी हिस्सा लिया है.

NIT Goa : रिसर्च सहयोगी के पदों पर जॉब ओपनिंग, सैलरी 44000 रु

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद बाज़ार में भी आई बहार, सेंसेक्स फिर एक बार 40 हज़ार पार

विदेश घूमने में इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के साथ आएगा मजा

 

Related News