व्हील चेयर पर सदन पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने ली सांसद पद की शपथ

नई दिल्ली : मंगलवार को लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस दौरान हाईपर ग्लाईसिमिया और हाईपर डायबिटीज से पीड़ित मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर सदन में पहुंचे। अरसे बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मेनका गांधी और वरुण गांधी से आमना सामना हुआ।

स्कूटी सिखने निकली महिला की सड़क हादसे में मौत, पति गंभीर घायल

व्हील चेयर से पहुंचे मुलायम 

जानकारी के मुताबिक सनी दयोल, हेमामालिनी, अखिलेश यादव, अनुप्रिया पटेल सहित कई चर्चित हस्तियों ने शपथ ली। बेहद अस्वस्थ चल रहे मुलायम व्हील चेयर से सदन में पहुंचे। उनके सांसद पुत्र अखिलेश यादव उन्हें सहारा देते देखे गए। मुलायम ने सदन की सबसे पीछे की सीट से ही शपथ ली। अस्वस्थता के कारण वह वेल में आ कर शपथ नहीं ले पाए।

खुरई में देर रात जेसीबी और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

पांव छू कर लिया आशीर्वाद 

इसी के साथ दूसरे दिन शपथ के दौरान मेनका और वरुण गांधी का अलग-अलग सोनिया और राहुल से आमना सामना हुआ। शपथ लेने के बाद मेनका जब सामने आई तो सोनिया और राहुल ने उनका अभिवादन किया। इसी प्रकार जब वरुण शपथ ले कर विपक्ष की बेंच पर आए तो उन्हें राहुल ने बधाई दी। जबकि वरुण ने सोनिया की ओर देख कर हाथ जोड़े और बाद में मेनका के पांव छू कर आशीर्वाद लिया।

कानपुर की पांच फैक्ट्रियों में आग से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

यूपी सूचना विभाग की नई पहल अब संस्कृत भाषा में भी जारी होगा प्रेस नोट

अब हरियाणा में भी नजर आया वायु तूफान का असर जमकर चली हवा-आंधी

Related News