दिनदहाड़े बिहार के जज की गाड़ी पर हुई फायरिंग

पटना: बीते कई दिनों से बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है, बिहार के औरंगाबाद में जिला जज पर हुए केस में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती देखने को मिल रही थी कि नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक जज की गाड़ी पर फायरिंग की गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को यह घटना नालंदा के हिलसा की है, जब एक जज पर जानलेवा हमला किया गया। अचानक हुए जानलेवा हमले में हिलसा के अपर जिला जज की जान तो बच गई लेकिन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जंहा इस बात का पता चला है कि घटना में एडीजे की गाड़ी पर पहले गोलियां चलाईं गईं फिर पथराव किया जानें लगा। बताया जाता है कि अपर जिला जज जयकिशोर दुबे की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रतिनियुक्त जवान विशेष कार्य से छुट्टी पर गए हुए थे। इस वजह से जज दुबे बगैर सुरक्षा गार्ड के ही कोर्ट से वापस लौट रहे थे।

योगी सरकार पर मायावती का हमला, कहा- मेरी सरकार के काम को अपना बता थपथपा रहे पीठ

AAP ने भाजपा को बताया लालची सास, लगाया MSD फंड ने हेरफेरी का आरोप

मशहूर पखावज वादक पंडित रविशंकर गिरफ्तार, छात्रा बोली- मेरे साथ की जबरदस्ती

Related News