स्कूल बस में लगी आग, बस में सवार थे 30 बच्चे

नईदिल्ली। मंगलवार सुबह दिल्ली में धौलाकुआं इलाके के पास स्कूल की एक बस आग की चपेट में आ गई। बस में करीब 30 स्कूली बच्चे सवार थे। हालांकि इन बच्चें को बचा लिया गया। पुलिस द्वारा क्षेत्र का ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

बस में आग लगते ही बच्चे घबरा उठे। बस में से चीख - पुकार की आवाज़ें सुनाई देने लगीं। बच्चों को बचाने के प्रयास किए गए। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया गया।

जानकारी सामने आई है कि बस में सीएनजी किट लगी होने से किट में वायु दाब अनियंत्रित हो गया। यह तकनीकी कारणों से हुआ और तकनीकी कारणों के कारण आगजनी हो गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में जांच की जा रही है।

जम्मू की रोहिंग्या बस्ती में आग लगी

मिजोरम सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया

बच्चों ने SC से लगाई पटाखों पर पाबंदी की मांग

टाइगर...में है एक्शन की भरमार, सलमान ने की है Mजी 42 गन से मारधाड़

गाजीपुर के जलते कूड़े से साँस लेना हुआ दूभर

यूनिटेक को SC ने दिया 750 करोड़ जमा करने का फरमान

बिजनेस रैंकिंग में सुधार कर सकता है भारत

यौन शोषण का आरोप लगने पर ये एक्टर बने 'समलैंगिक'

 

 

 

Related News