सूरत की ईमारत में भड़की भीषण आग, अब तक 5 शव मिले, काफी लोगों के फंसे होने की आशंका

सूरत: गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार को एक इमारत में भयानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। जिस इमारत में आग भड़की है, उसमे काफी लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की सहायता से बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है। कुछ लोगों ने इस इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई है। वहीं कुछ लोग इस हादसे में मारे भी गए हैं। अब तक लगभग पांच लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मारे गए लोगों की तादाद और भी बढ़ सकती है। मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

गुजरात में सूरत के सरथाना क्षेत्र में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग भड़क गई है। घटनास्थल पर दमकल विभाग की 18 गाड़ियां पहुंची हैं। अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है। 

National Brother's Day : एक भिखारन कैसे बनी खान परिवार की जान, जानिए सलमान-अर्पिता का रिश्ता ?

मोदी सरकार बनते देख शेयर बाजार ने भी पकड़ी रफ़्तार

पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर जॉब ओपनिंग, वेतन 35000 रु

Related News