चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में भड़की आग, यात्रियों में मची भगदड़

चंडीगढ़:  चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की तरफ जा रही ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन में अचानक आग भड़क उठने से तीन बोगियां आग की चपेट में आ गई है। खबर है कि ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर कर भाग रहे हैं।

जम्मू कश्मीर: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच आधा-अधूरा गठबंधन

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन की इंजन में अचानक आग भड़क उठी। जिसके बाद इंजन के बगल वाली बोगी में आग भड़क गई और देखते ही देखते तीसरे डब्बे तक आग पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से पहले चातर नाम के हॉल्ट पर खड़ा कर दिया गया  है।

20 हजार रु सैलरी, National Health Mission Punjab में करें आवेदन

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आग लगने के पीछा की वजह इंजन से डीजल का रिसाव है। इंजन का डीजल पूरे ट्रैक पर बिखर गया  है। यात्री ट्रेन से उतर कर एक तरफ  खड़े हो गए हैं। हालांकि अब तक इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, अधिकारीयों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है, राहत एवं बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो चुका है।

खबरें और भी:-

12वीं पास के लिए वैकेंसी, यहां करें अप्लाई

अब निर्माणाधीन मकानों पर इस तरह से चुकाया जा सकेगा टैक्स

आज कमजोरी के साथ हुई रूपये की शुरुआत, इस स्तर तक पहुंचासप्ताह के तीसरे दिन तेजी के साथ खुले बाजार

 

Related News