श्रीनगर में भीषण आग, 7 घर जलकर खाक

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. यह आग शहर के महराजगंज के उर्दू बाजार में लगी थी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है, मौके पर दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौजूद हैं, दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. आग की चपेट में 7 घर आए है.हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग किस वजह से लगी.

पुलिस के मुताबिक, आग की घटना सुबह के समय की है, घटना के समय घरों में अधिकतर लोग मौजूद थे. अचानक लगी आग से इलाके में भगदड़ मच गई. लोग अपने अपने घर छोड़कर सड़कों पर आ गए. स्थानीय लोगों ने आग की जानकारी दमकल विभाग को दी, जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक आग ने प्रचंड रूप ले लिया.

भीषण आग के देखत हुए दमकल विभाग ने कई और फायरबिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया, स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह लगी आग देखते ही देखते कई घरों में फैल गई. इस आग में 6 घर एक गोदाम जलकर राख हो गई. जिसके चलते लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

पानी के रास्तें आतंक की साजिश, अलर्ट जारी

कश्मीर मुद्दे को लेकर गृह मंत्री से मिले फारूक अब्दुल्ला

News track live: दिन भर की सुर्खियां विस्तार से...

 

 

 

 

Related News