फीफा ने बढ़ाया मदद का हाथ, सदस्य देशों को देगा पांच लाख डॉलर

विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने कहा है कि वह अपने सदस्य देशों को कोरोना (Corona virus) महामारी (Epidemic) के कारण हुए नुकसान से उबरने के लिये पांच लाख डॉलर (Dollar) की अग्रिम सहायता राशि दे रही है. फीफा से सभी 211 सदस्य फुटबॉल संघों को चार साल के अंदर 60 लाख डॉलर (Dollar) मिलेंगे

फीफा ने कहा कि अगली किश्त जुलाई में दी जानी है पर वह इसे भी जल्दी देगा. फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफैंटिनो ने कहा कि विश्व फुटबॉल की शीर्ष ईकाई इस कठिन समय में जरूरतमंद सदस्यों की सहायता करना जरुरी मानती है.

इससे पहले सदस्य देशों के फुटबॉल संगठनों ने सहायता की अपील करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी (Epidemic) और उसके बाद लगे लॉकडाउन (Lockdown) से सभी खेल मुकाबले रुक गये हैं, ऐसे में उनके लिए भविष्य में खेलों का आयोजन करना कठिन हो जाएगा.

Kia Sonet की लॉन्च इन कारों की गिरा सकती है ब्रिकी

Video: रमजान पर इरफ़ान पठान ने दिया खूबसूरत सन्देश, बताया रोज़े का असली मतलब

लॉक डाउन में बुरे फसे अर्जुन अवार्डी लिम्बा राम, अब चले फिरने से हुए मोहताज़

Related News