शानदार फीचर के साथ नए अवतार में आई नई Fiat 500L

इटली की कार निर्माता कम्पनी फ़िएट ने अपनी नई 500 L एक बार फिर नए अवतार में लांच कर दी है.

आपको बता दें कि फ़िएट 500 L साल 2017 में अपडेट स्टाइल अतिरिक्त तकनीक विकल्प, अधिक अनुकूलन विकल्प और एक पुनरोत्थान श्रेणी में शामिल है.

ये बेतरीन फीचर वाली कार अगले साल तक मार्किट में उपलब्ध हो जाएगी. कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आई इस कार में डिज़ाइन को लेकर कई तरह के अपडेशन देखने को मिलेंगे.

इसमें एलईडी देलाइटिंग रनिंग लाइट्स में बदलाव किया गया है. वहीं पीछे कि तरफ लैंप लगा है. आपको बता दें कि ये कार 37 बेतरीन कलर में उपलब्ध होगी.

वही कार के इंटीरियर कि बात करे तो इसमें एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे एक स्क्रीन लगी है. जो इस कार को एक मॉडर्न टच देते है.

GST की वजह से इन कारों पर मिल रही है लाखों की छूट!

पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि अब प्राकृतिक गैस से चलेगी ऑडी!

ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जायेगे आपके भी होश

 

Related News