नौरादेही अभयारण्य में बाघिन का बाड़ बनकर तैयार

पन्ना रिजर्व की बाघिन के लिए सागर और दमोह जिले की सीमा के नौरादेही अभयारण्य में एक बाड़ा बनाया गया है. तीन वर्षीय इस बाघिन को गुरुवार सुबह पन्ना रिजर्व से नौरादेही अभयारण्य में पहुंचा दिया गया. इस बाघिन को भोजन के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े इसलिए बाड़े में कुछ जानवरों को भी छोड़ा गया है, ताकि वह आसानी से शिकार कर भोजन पा सके. जानकारी के अनुसार पन्ना रिजर्व से एक बाघ भी यहां छोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है.

इस अभयारण में  सागर व दमोह जिले के करीब-करीब 88 गांव आते हैं. हालांकि इस क्षेत्र से इन गांव का विस्थापन करने की प्रक्रिया भी चल रही है, जानकारी के अनुसार सागर जिले की सीमा में आने वाले भी कई गांव का विस्थापन अभी नहीं हो पाया है. दमोह जिले के केवल चौबीस गांव में से तीन गांव का ही विस्थापन हो पाया है. गौतलब है कि नौरादेही अभयारण्य के जंगल में बसे गांव में आज भी लोग रह रहे हैं. बाघिन फिलहाल अपने बाड़े में ही रहेगी, जब तक वो आस-पास के माहौल में अच्छे से रच बस नहीं जाती. कुछ दिनों बाद बाघिन को जंगल में खुला छोड़ दिया जाएगा और बाघिन अपनी इच्छा अनुसार रहकर इस क्षेत्र में रह सकेगी. 

काइली जेनर की लिपस्टिक में मिला पशुओं का मल

शहर में घुस गया भालू, जानिए फिर क्या हुआ

इंदौर चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे नए पशु

 

Related News