शिव'राज' में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

होशंगाबाद : कर्ज से परेशान किसानों द्वारा आत्महत्या करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. इस किसान का नाम माखनलाल बताया जा रहा है.

आपको बता दे कि सोमवार को ही रेहटी तहसील में आने वाले ग्राम जाजना के एक किसान ने छह लाख रुपए के कर्ज से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में है. पिछले दिनों मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान फायरिंग में 5 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद माहौल काफी गरमा गया था.

पूरे प्रदेश में जगह-जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. इसके बाद विरोध को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उपवास भी करना पड़ा था. उन्होंने करीब 27 घंटे के बाद अपना उपवास तोड़ा था.

झारखंड में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की ख़ुदकुशी

थाने में आग लगाने की बात कहने वाली कांग्रेस MLA पर केस दर्ज

कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान ने स्मृति ईरानी पर फेंकी चूड़ियां

नक्सली भी कूदे किसान आंदोलन में, समर्थन में फेंके पर्चे

Related News