नवरात्रि के इन गानो पर कौन नहीं झूमेगा

नवरात्रि में डांडिया खेलना किसे नहीं पसंद। सभी लोग गरबे करने के लिए हमेशा तैयार रहते है, आज हम आपको गरबे के कुछ ऐसे गाने बताने जा रहे है जिनपर ना चाहते हुए भी पैर थिरकने लगते है। और गरबे करने के लिए तो ये गाने काफी अच्छे कहलाते है। जी आज हम आपको उन्ही गानो के बारे में बताने जा रहे है।

1. नगाड़ा संग ढोल बाजे ( रामलीला) - यह गाना तो गार्बो के लिए ही बना है। दीपिका के इस गाने के साथ साथ लहू मुँह लग गया जैसे गानो पर भी आप गरबा खेल सकते है।

2. ढोली तारो ढोल बाजे ( हम डिल दे चुके सनम ) - ऐश्वर्या राय के इस गाने को तो कोई नहीं भूल सकता।

3. ढोली तारो ढोल बाजे रीमिक्स ( एक पहेली लीला ) - इस गाने पर भी जमकर थिरका जा सकता है।

4. राधा कैसे ना जले (लगान) - इस गाने पर तो सबसे बढ़िया और बेहतरीन गरबा खेला जाता है।

5. शुभारम्भ (काई पो चे ) - ये गाना तो बना ही गरबे के लिए है।

6. ओ री गोरी ( आप मुझे अच्छे लगने लगे ) - यह भी एक डांडिया सांग है।

7. हे राम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ( सुहाग ) - अमिताभ और रेखा का यह गाना काफी पुराना है लेकिन गरबो के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

8. छिट्ठी मुझे लिखना ( पत्रकार ) - माधुरी और अनिल कपूर का यह गाना डांडिया खेलने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

9. डोला रे ( देवदास) - इस गाने पर भी जमकर गरबा हो सकता है।

10. डम डम डंके पर चोट पड़ी ( गुलाम ए मुस्तफा ) - ये गाना तो कोई भूल ही नहीं सकता।

ये घर अपने मालिक के साथ घूमता भी है

इन मूर्तियों के कोई जवाब नहीं

गणेशजी की मूर्ति ने पीया पानी

Related News