अब फसबुक से लें अपने इलाकें की सारी जानकारी

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक नया अपडेट जारी हुआ है जिसके बाद आप अपने न्यूज़ फीड पर और अधिक स्थानीय समाचारों का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके अलावा अब आप आसपास के क्षेत्रों में हो रही घटनाओं का भी पता लगा सकेंगे. सोमवार को फेसबुक ने अपने एक बयान में इस बात की जानकारी दी. बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2018 में सबसे पहले इस फीचर का अपडेट जारी किया था. हालांकि अब इसे दुनियाभर के देशों में जारी कर दिया गया है.

इस बात की जानकारी देते हुए फेसबुक के समाचार उत्पाद प्रमुख एलेक्स हार्दिमन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'आज हम इस अपडेट को सभी देशों में सभी के लिए जारी कर रहे हैं. अब दुनिया भर के लोग फेसबुक स्थानीय स्त्रोतों से प्राप्त समाचार देख सकेंगे, जिसमें उनके वर्तमान शहर के साथ उन शहरों के समाचार भी शामिल होंगे, जिनकी उन्हें परवाह है. इस अपडेट के साथ ही फेसबुक स्थानीय प्रकाशकों की मदद करेगा जो स्थानीय समाचारों और आसपास के शहरों की समाचारों को प्रकाशित करते हैं.'

फेसबुक के एक कार्यकारी प्रवक्ता ने इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए कहा कि, 'हम एक प्रकाशक को विभिन्न शहरों के लिए स्थानीय मानेंगे, उन क्षेत्रों के लोग उस प्रकाशक के लेखों को उन शहरों से बाहर रहने वाले लोगों की तुलना में अधिक पढ़ेंगे.'

गौरतलब है कि अमेरिका में इस फीचर के जारी होने के वक्त ही फेसबुक ने साफ़ कर दिया था कि वह न्यूज फीड में उच्च गुणवत्ता वाले समाचारों को प्राथमिकता देने का काम जारी रखेगी. इसी के मद्देनजर कंपनी ने अब तमाम देशों के लिए नया फीचर जारी कर दिया है. फेसबुक का सीधा मकसद अपने न्यूज़ फीड से गैरजरूरी व फेक डाटा को बाहर निकलना है जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही है.

 

रेड मी नोट 5 की दूसरी सेल आज से शुरू

इंटरनेट स्पीड में टॉप 100 में भी नहीं भारत

8000 रू सस्ता हुआ नोकिया का ये बेहतरीन स्मार्टफोन

 

Related News