सुरक्षा को देखते हुए facebook ने पेश किया यह नया फीचर

सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूज़र्स के लिए एक बहुत ही शानदार फीचर पेश किया है. जिसमे हैकर्स से अपने सोशल अकाउंट को बचाने के लिए  एक नया लॉगिन विकल्प दिया है. इस नए फीचर को  ‘सिक्योरिटी की’ के नाम से लाया गया है. जिसमे किसी नए ब्राउजर से लॉगिन करने से पहले यूजर्स को एक विशेष सुरक्षा कोड डालना पड़ेगा. जिससे आपका अकॉउंट पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

इस फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को ‘फिजिकल की’ के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर आप इस डिवाइस को यूबिको जैसी साइट से खरीद सकते हैं. इस फीचर्स को इंस्टाल करने के बाद आपका अकॉउंट हैक नही किया जा सकेगा. 

हालांकि इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को कई बातों को फोलो करना होगा. वही  इन ‘यूएसबी की’ को अभी सिर्फ  गूगल क्रोम और ऑपेरा ब्राउसर यूज़र्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे. इस नए फीचर्स के आ जाने से फेसबुक अकॉउंट की सुरक्षा को बढ़ाया जा सकेगा. 

फेसबुक स्टेटस में नजर आ रही है यह खास सेवा

Whatsapp - Facebook छुड़ाने की टिप्स, पढ़कर आपकी लत भी दूर हो जाएगी

Facebook बना सकता है आपको संकीर्ण मानसिकता वाला

Related News