फेसबुक ने चीनी कंपनियों से डाटा शेयर की बात मानी : रिपोर्ट

फेसबुक डाटा लीक के मामले में इस वर्ष की शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. अब कंपनी ने चीनी कंपनी लेनोवो, हुवावे और टीसीएल से यूजर्स का डाटा शेयर करने की बात मानी है. डाटा लीक का मामला जब से सामने आया है फेसबुक अपनी पॉलिस में लगातार बदलाव कर रहा है. फेसबुक ने लेनोवो, हुवावे और टीसीएल से तो  डाटा शेयर की बात मानी है  लेकिन  अन्य कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेजन और ब्लैकबेरी से डाटा शेयर करने की बात नहीं की है. 

फेसबुक द्वारा यूजर्स का डाटा शेयर करने की बात  एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक के मोबाइल पार्टनरशिप के वाइस प्रेसिडेंट  ने स्वीकार किया है कि कंपनी ने हुवावे के साथ काम किया है. 

 

फेसबुक द्वारा चीनी कंपनी लेनोवो, हुवावे और टीसीएल से यूजर्स का डाटा के शेयर करने की बात से पहले अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट ने इस के बात की पुष्टि की थी. हाला कि इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फेसबुक ने अमेजन, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और ब्लैकबेरी से भी डाटा शेयर किया है.

बीएसएनएल ने पेश किया 99 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

6,500 रुपए में घर ले जाइए यह शानदार स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi Y2 फोन

 

Related News