अखिलेश चुने गए नेता विधान परिषद, नहीं पहुंचे शिवपाल यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी द्वारा एमएलए और एमएलसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह बात सामने आई कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नेता विधानपरिषद चुना गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एमएलसी का कार्यकाल 5 मई 2018 को समाप्त होगा।

एमएलए और एमएलसी बैठक प्रारंभ होने के कुछ समय बाद शिवपाल सिंह यादव पार्टी कार्यालय के सामने से अपने वाहन में सवार होकर निकले। उन्होंने पार्टी कार्यालय की ओर देखा मगर उनका वाहन आगे बढ़ गया। बैठक में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी विधायक राम गोविंद चौधरी को दी गई।

विधायक राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा कोई नए काम नहीं कर रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार की योजनाओं पर अपना लेबल लगाकर उन्हें नया बताया जा रहा है। उनकी हवाई बातों को जनता के सामने लाया जाएगा।

2022 में फायरब्रिगेड में गंगा जल भरकर CM हाऊस धुलवाऐंगे

मोदी-योगी का 2022 में सूपड़ा होगा साफ, अखिलेश

कार्यालय में शराब की बोतल मिलने से मचा हड़कंप, पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना

Related News