घर से चूहों को भगाने के आसान उपाय

अगर अापके घर में भी चूहों ने कोहराम मचा रखा है तो कुछ घरेलू तरीके अपना कर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है. आज हम आपको आसान तरीकों से चूहो पर कंट्रोल करने के टिप्स बताएगे-

1-रूई को पिपरमेंट ऑइल में भिगोकर उन स्थानों पर रखें, जहां से चूहे आते हैं. इसकी खुशबू से चूहे भाग जाएंगे.

2-प्याज की बदबू चूहों को पंसद नही होती. इसका इस्तेमाल करके हम चूहों को घर से बाहर भगा सकते हैं

3-पुदीने की पत्तियों को तेल से भिगो कर वहां रखे जहां पर चूहे ज्यादा नजर आते हैं इससे चूहे घर छोड़ कर भाग जाएंगे.

4-फिनाइल का प्रयोग चूहों से कपड़ों के होने वाले नुकसान बचाने के काफी फायदेमंद है.

5-लाल मिर्च का उपयोग खाने में स्वाद लाने के लिए किया जाता है पर इसका इस्तेमाल चूहों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए भी किया जा सकता है.

6-जिन जगहों से अक्सर चूहें घर में आते हैं वहां बेबी पाउडर छिड़क दीजिए. ये चूहों के लिए बहुत हानिकारक होता है.

7-वैसे तो तेज पत्ते को चावल या सब्जी में डाला जाता है लेकिन चूहे भगाने के लिए भी यह कारगर साबित होता है.  

जानिए क्या है कपड़ो को धोने का सही तरीका

चीटियों को भगाने के लिए करे नमक के पानी का इस्तेमाल

इन तरीको से भी करे टेलकम पाउडर का इस्तेमाल

 

Related News