उत्तर प्रदेश: दो बहनों में से एक की फीस माफ़ वाली योजना पर लगी रोक, सीएम योगी ने दी थी छूट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. आयोग का कहना है कि एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनों में से एक की फीस माफ करने वाली योजना को बंद किया जाए. इसे लेकर आपत्तियां उठाई जा रही हैं क्योंकि निर्वाचन आयोग का कहना है कि इस योजना का असर मतदान पर पड़ सकता है.

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने दो बहनों में से एक लड़की की फीस माफ करने वाली योजना पर आपत्ति जाहिर की है. आयोग का कहना है कि इससे मतदान पर प्रभाव पड़ सकता है. आयोग ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि इसके तहत लाभार्थियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी करते हुए ऐसी सभी कार्रवाई पर फ़ौरन रोक लगा दी है. यह रोक चुनाव खत्म होने तक जारी रहेगी. बता दें कि अक्टूबर 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि यदि एक से अधिक बेटियां किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ रही हैं तो दूसरी लड़की की फीस माफ कर दी जाएगी.

हिमाचल प्रदेश: फैक्ट्री ब्लास्ट में जिन्दा जल गई 7 महिलाएं, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान

हिमाचल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, दो-दो लाख की मदद का ऐलान

रूस-यूक्रेन विवाद पर राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान, बोले- अगर दोनों देशों में युद्ध हुआ तो...

Related News